0 50 ग्रामों में सीसी रोड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
0 3 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से बनेगी सीसी रोड
कबीरधाम। प्रदेश के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के समुचित विकास के लिए 03 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपए की लागत से कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा में मंडी क्षेत्र अंतर्गत 50 ग्राम पंचायतों के लिए सीसी रोड कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने इस सड़क निर्माण कार्य के लिए विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस बड़ी सौगात के लिए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, सचिवों एवं नागरिकों ने मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार प्रकट किया है।3
कार्यक्रम में वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में यहां के लोगों और प्रदेश के समुचित विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सीसी रोड निर्माण के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजनों ने मांग की थी। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते जनभावनाओं को पूरा करने के लिए लोगों की मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र के जन उपायोगी मांगों को हम हर संभव पूरा करने का आगे भी पूरा प्रयास करते रहेंगे। आगे भी इसी तरह क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सब मिलजुलकर प्रयास करते रहेंगे। सीसी रोड निर्माण कार्य की भूमिपूजन होने से लोगों में सरकार के प्रति एक विश्वास जागा है। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन की सुविधाएं बढेंगी। इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, श्री कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, बोड़ला जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, श्री विजय पाण्डेय, श्री राजेश शुक्ला, श्रीमती रानू दुबे, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री दलजीत पाहुजा, श्री कृष्णकांत सोनी, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री सुनील साहू, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
इन गावों में बनेगी सीसी रोड
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने क्षेत्र के विकास के लिए 3 करोड़ 26 लाख 50 हजार रूपए की बड़ी सौगात दी। भूमिपूजन ग्रामों में ग्राम खड़ौदा खुर्द, खजरी कला, सिलहाटी, दौजरी, जरती, सुरजपुरा, लालपुर कला, मडमडा, नबघटा, लालपुर कला, मोहगांव, कोठार, घुघरीखुर्द, सोनबरसा, सिघनपुरी, कोदवा, बटुरा कछार, नवगांव गुलालपुर, चंदैनी, बांधा टोला, छोटूपारा ,विचारपुर, नूंनछपार, मक्के, नयापारा, मन्नाबेदी, बांधा, पथर्रा ,मिरमिट्टी, धरमपुरा, भेदली, छिरहा, मरपा, जमुनिया, जेवडन खुर्द, प्रभा टोला, मजगांव, कुटेली, लखनपुर, सोनपुरी, भीमपुरी, तिलईभाट, छपला, भेंडरा, बिगार भर्री, लेंजाखार, खैरबना कला, महाराजपुर, बेदरची और नवागांव (सरोधी) शामिल है।