रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष के अंत में होने जा रहे विधानसभा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने और उनकी सूची को जारी करने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कांगले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में नए मतदाताओं की सूची की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान जनसंख्या 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई तक जमा आवेदन पत्रों पर नये मतदाताओं संख्या 186421 बढ़ी है। साथ ही 204 नये मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
अब प्रदेश में कुल 24109 मतदान केंद्र हो गये हैं।
पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य में 1,94,54009 मतदाता थे ।
अब 98069090 पुरुष एवं 9832757 मतदाता हैं । इस मतदाता सूची में 767 थर्ड जेंडर मतदाता भी जोड़े गए हैं । रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि इस वर्ष जनवरी में जहां कुल मतदाता सूची में प्रति 01 हजार पुरुष मतदाता के मुकाबले प्रति 01 हजार महिला मतदाता थी। अब मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या 1 हजार के मुकाबले 1003 है ।