रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के रायपुर जिला इकाई द्वारा आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर माना तूता धरना स्थल पर जंगी धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला रायपुर अध्यक्ष मनेष बंजारे एवं सचिव रेखराज यादव ने बताया कि टीएस सिंह देव ने वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद 10 दिनों के भीतर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण किए जाने का आश्वासन देते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया गया। परंतु आज साढ़े 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी भूपेश सरकार द्वारा समस्त विभागों से सिर्फ जानकारी ही मंगाई जा रही है, इससे क्षुब्ध होकर प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में 7 अगस्त तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में 8 अगस्त से प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।