रायपुर शहर के मुद्दों को लेकर भाजपा करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव…

0 रायपुर पश्चिम के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री राजेश मूणत करेंगे शक्ति प्रदर्शन

रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीनों का वक्त शेष बचा है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर की समस्याओं को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है।
भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को दोपहर 1:00 भाजपा द्वारा रायपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा लगातार रायपुर शहर की जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर जन आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

श्री मूणत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला, रायपुर शहर जिला अंतर्गत सभी चारो विधानसभा में कांग्रेस विधायक और सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है। विगत दिनों रायपुर ग्रामीण और उत्तर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय घेर कर स्थानीय कांग्रेसी विधायक के खिलाफ आंदोलन किया गया और स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेतृत्व की नाकामियों , निरसता और व्याप्त भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। दक्षिण विधानसभा में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक ( शारदा चौक ) पर चक्का जाम किया गया था और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था , आज रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में विभिन्न विषयों को लेकर बैठको का दौर चला।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए मूणत ने जिला पदाधिकारियों और पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभी को धरना संबंधित जानकारी दी एवं दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा की आगामी 25 जुलाई मंगलवार दोपहर 1 बजे कांग्रेस सरकार और विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरेंगे रायपुर शहर जिला अंर्तगत निवासरत सभी भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से राजेश मूणत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम पैदल मार्च करते हुए रायपुर जिला कलेक्टर का घेराव करने पहुंचेंगे ।

बकौल श्री मूणत हम 5000 लोगो के साथ कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचेंगे विधानसभा में निवासरत जनता त्रस्त है हमारे साथ सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं अपितु स्थानीय नागरिक भी इस घेराव में शामिल होंगे जिसमे विशेष मांगे पट्टे की मांग , प्रधानमंत्री आवास के वंचित हितग्राही , वृद्धा पेंशन , बिजली बिल हाफ का झूठा वादा , अपराध का बढ़ता ग्राफ , नशा माफिया , भू माफिया पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही , संपत्ति कर माफ का झूठा सगूफा , माताओं बहनों से शराबबंदी का झूठा वादा करके हर क्षेत्र में अहाते खुलवा कर हर क्षेत्र का माहौल ही खराब कर दिया गया है , ऐसे सैकड़ों विषय है जिसमे कांग्रेस और विधायक की निरसता खुल के दिखाई देती है सिर्फ फोटो खिंचवाने के अलावा कोई अन्य कार्य नही है ।
इसके ठीक पश्चात क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने पश्चिम विधानसभा की कोरकमिटी और मीडिया सोशल मीडिया की अलग अलग बैठक ली एवं विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर दायित्व प्रदान किए गए ।
जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष जयंती पटेल खूबचंद पारख़ , प्रीतम दीवान , ओंकार बैस , सत्यम दुआ, प्रफुल्ल विश्वकर्मा अशोक पांडेय , प्रभा दुबे , गोवर्धन खंडेलवाल , डॉ सलीम राज , चनी वर्मा , आशु चंद्रवंशी , अमित मैशरी ,भूपेंद्र ठाकुर , बी. श्रीनिवास राव , गज्जू साहू , प्रीतम ठाकुर , अनिल सोनकर , वसंत बाघ , पुरषोत्तम देवांगन, कामिनी देवांगन कमलेश वर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *