0 गिरफ्तार अफसर को किया गया था अदालत में पेश
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने कोल लेवी घोटाले में शनिवार को छत्तीसगढ़ की एक और आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 25 जुलाई तक ईडी को रिमांड दे दी। शुक्रवार को ही ईडी की टीम ने रानू साहू समेत कुछ अन्य कारोबारियों और नेताओं के यहां दबिश दी थी। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आईएएस आफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले आईएएस समीर बिश्नोई को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था, वे रायपुर सेंट्रल जेल में हैं। ईडी ने कोर्ट से रानू साहू की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी है।