बिरनपुर से लौट कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा – बिरनपुर लव जेहाद के मामले को रफा-दफा करने हो रही है लीपापोती…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर के निवासियों का क्षोभ अब तक कम नहीं हुआ है। विदित रहे, श्री साव ने मंगलवार को ग्राम बिरनपुर जाकर स्व. भुनेश्वर साहू के परिजनों से सौजन्य भेंट की। श्री साव ने इस दौरान स्व. भुनेश्वर साहू के परिजनों को पार्टी की ओर से 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने परिजनों से चर्चा के बाद कहा कि भुनेश्वर साहू की जेहादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के मामले में शोक संतप्त परिवार को समुचित न्याय नहीं मिलने के कारण बिरनपुर में अब तक क्षोभ और दु:ख का वातावरण है। लव जिहाद का विरोध करने पर भुनेश्वर साहू की संप्रदाय विशेष के धर्मस्थल में जेहादियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। इसके चलते ग्राम में कई दिनों तक तनाव का वातावरण रहा, लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने तुष्टीकरण और धर्मांतरण के राजनीतिक एजेंडे के चलते शोक संतप्त परिवार को समुचित न्याय मुहैया नहीं कराया। श्री साव ने कहा कि इस मामले में 40 से ज्यादा नामजद आरोपी हैं लेकिन सिर्फ 11 लोगों को ही हिरासत में लिया जाकर मामले में लीपापोती की जा रही है और राजनीतिक संरक्षण देकर मुख्य आरोपियों को बचाया जा रहा है। श्री साव ने कहा कि बिरनपुर के मामले जहाँ नाम मात्र की कार्रवाई की गई है वहीं अन्य मामलो में हिन्दू समाज के 28 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार मनमानी करके तानाशाही चला रही है और अपने हिन्दू विरोधी राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश सरकार के इस रवैए से ग्रामीण बेहद दु:खी हैं। 9 अप्रैल की घटना के बाद से धारा 144 लागू है लगभग 100 दिनो के बाद भी धारा 144 हटाई नही गई इससे यह प्रमाणित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। सरकार की कार्यवाही एक पक्षीय है जिससे सभी ग्रामीण जन दुखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *