सड़क पर निर्वस्त्र प्रदर्शन से मच गई खलबली…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज पहली बार राजधानी में निर्वस्त्र प्रदर्शन ने खलबली मचा दी। फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिये नौकरी के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के युवकों ने निर्वस्त्र प्रदर्शन किया। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आरम्भ होने से विधानसभा मार्ग पर मंत्रियों, विधायकों, आला अफसरों के काफिले निकल रहे थे।। उसी दौरान एसटीएससी वर्ग के युवा हाथों में तख्तियां लिए निर्वस्त्र प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए। जिन्हें पुलिस ने काबू में किया। प्रदेश भर से आये युवाओं ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।आंदोलन की चेतावनी देने वाले युवाओं की धरपकड़ में पुलिस रात भर मशक्कत करती रही। आज प्रदर्शन करने वालों को विधानसभा के पास पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया।मंत्रियों का काफिला जब सड़क से गुजर रहा था, तभी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिये सरकारी नौकरी करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के युवाओं ने यह विचित्र प्रदर्शन किया। कहा जा रहा है कि 267 फर्जी प्रमाणपत्रधारी लोगों पर कार्यवाही नहीं करने के विरोध में युवाओं में आक्रोश है, जो आज सड़क पर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *