एक बार फिर झूम उठा बस्तर, गूंज उठी शहनाई, दीपक की लौ जगमगाई…

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है, मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा..! बस्तर की वादियों में ऐसी ही नरगिस का नूर जिस दीदावर का मुंतजिर था, वह उसे मिल गया है। इस दीदावर का नाम है दीपक बैज। बस्तर के नूर को धरती की जन्नत की हूर बना देने की जिद पूरी करने का हौसला रखने वाले बस्तर सांसद दीपक बैज का आज जन्मदिवस है। बस्तर दोहरी खुशी मना रहा है। बस्तर सांसद दीपक बैज को जन्मदिन का अग्रिम उपहार देकर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें आज आशीर्वाद दिया तो बीते रोज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आशीर्वाद उन्हें हमेशा से प्राप्त है।पिछले साल कांग्रेस ने उन्हें अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का वाइस चेयरमैन बनाकर जन्मदिन पर अनमोल उपहार दिया था। झूम उठा बस्तर, गूंज उठी शहनाई,अंधियारे में दीपक की लौ जगमगाई… ऐसा माहौल एक बार फिर दिखाई दे रहा है। बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के कई दशक के कब्जे को बेदखल करने वाले दीपक बैज बस्तर के ऐसे यंग टाइगर हैं जो राजनीति के जंगल में राजसी शान के साथ चहलकदमी करते हैं और बस्तर के साथ ही छत्तीसगढ़ के हक में, आदिवासी समाज से लेकर देश के किसान, मजदूर, युवा, महिला, बुजुर्ग, बच्चों की खातिर जब जहां जैसी जरूरत होती है, आक्रामक तेवर भी दिखाते हैं। राजनीति के जंगल में जैसे शेर की जरूरत होती है, वे सारे गुण दीपक के व्यक्तित्व में समाहित हैं इसलिए उनके कृतित्व का जादू बस्तर की पगडंडियों से लेकर देश की संसद तक देखा जा सकता है। दीपक बैज संसद में बहस के दौरान तार्किक तरीके से आक्रामक तेवर दिखाकर अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने में निपुण हैं। वे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की नीतियों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में रेखांकित करते हैं, परिभाषित करते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की नीतियों और कार्यक्रम को उभारते हुए केंद्र सरकार को इनसे जनता के हित में सीखने का आग्रह करते हैं। वे पूरी मुखरता के साथ संसद में छत्तीसगढ़ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां खास बात यह है कि दीपक बैज संसद में वह भावना प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हैं, जिसकी अपेक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्र सरकार से होती हैं। जहां सौम्यता की जरूरत है तो वहां आक्रामकता कैसी? दीपक का काम है प्रकाश देना। दीपक विनम्रता के साथ बस्तर और छत्तीसगढ़ की जरूरतों पर प्रकाश डालते हैं और केंद्र के मंत्रियों से जनता के हित में योजनाओं की मंजूरी हासिल कर लेते हैं। जिस तरह कभी फिरोज गांधी, चंद्रशेखर और अटलबिहारी वाजपेयी जैसे युवा नेता आम जनता से लेकर गंभीर राष्ट्रीय मसलों पर बेबाकी से तथ्यात्मक बात रखा करते थे, आज उसी परंपरा को दीपक बैज आगे बढ़ा रहे हैं। बस्तर के लिए दीपक जो कर रहे हैं, उसका सपना तो बस्तर सदा सदा से देख रहा था। अब बस्तर का सपना साकार हो रहा है। राज्य सरकार के स्तर पर बस्तर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता में है और केंद्र सरकार के स्तर पर बस्तर की बेहतरी के लिए जो हो सकता है, उसके लिए दीपक बिना रुके, बिना थके जुटे हुए हैं। रायपुर से जगदलपुर फोरलेन सड़क की मंजूरी वे केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिलवा चुके हैं। यह काम हो रहा है। प्रधानमंत्री रायपुर आकर शिलान्यास कर चुके हैं। रेलमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से भी बस्तर के लिए वे निरंतर प्रयास करते हुए संवाद स्थापित कर रहे हैं। बस्तर में रेल सेवा की बहाली और वायुसेवा का विस्तार दीपक का वह काम है, जो अपेक्षित था। अब उनकी कोशिश है कि रायपुर से बस्तर तक सीधी रेलसेवा जल्द शुरू हो। बस्तर को भरोसा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में पीसीसी चीफ सांसद दीपक बैज बस्तर की इस बड़ी जरूरत को जल्द पूरा कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *