रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गृहमंत्री ने गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि भारत में गुरु-शिष्य परम्परा का विशेष महत्व है। पूरे देश में आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व को मनाने की हमारी प्राचीन परम्परा रही है। हमारी गौरवशाली संस्कृति में गुरु अपने शक्तिशाली सूक्ष्म ज्ञान को अटूट विश्वास और पूर्ण समर्पण के साथ अपने शिष्यों तक पहुंचाते रहे हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि मानव जीवन का कोई भी क्षेत्र हो, उसमें सफलता प्राप्त करने में गुरु की विशेष महत्ता होती हो। गुरु के दिखाये मार्ग से ही जीवन में सच्चे प्रकाश और ज्ञान से साक्षात्कार होता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के लिए अपने गुरु की कृपा और आशीर्वाद से निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना की है।