रायपुर। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि तमाम तरह के घोटाले और भ्रष्टाचार से काली कमाई करने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस और उसकी राज्य सरकार के लोगों की भूख शांत नहीं हुई है और अब ‘कैश फॉर जॉब’ घोटाला करके युवाओं के साथ छलावा करने पर आमादा है। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय स्तर पर ईडी-सीडी और घोटालों के गढ़ के रूप में जो पहचान बना दी है, उसके लिए कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ अब कतई माफ नहीं करेगा।
भाजपा प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि एक तरफ देश में जहां विकास के नित-नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में घोटालों की बयार बह रही है। श्री ठाकुर ने वनरक्षक पद पर ‘सीधी भर्ती’ के नाम पर एक अभ्यर्थी से खुलेआम 6 लाख रुपए की मांग करने के सामने आए स्टिंग मामले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं के साथ इस तरह की घिनौनी सौदेबाजी पर उतरकर अपने शर्मनाक कृत्य कर रही है। ऐसे अनेक मामले पहले भी सामने आए हैं जिनमें सरकारी नौकरी के बदले बेरोजगार युवाओं से खुलेआम राशि की मांग की जाती रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर जिस तरह लूटा जा रहा है, उसकी शायद ही कोई और मिसाल देखने को मिले।
श्री ठाकुर ने कहा कि सरकारी नौकरी के बदले पैसे का खेल, रेट कार्ड का खेल, अब देश से कुछ भी छिपा नहीं है। कांग्रेस की इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस घोटाले पर चिंता जताया है। प्रदेश के लिए यह दुःखद है।