0 बरसात से पहले अप्रारंभ कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करें-कलेक्टर
मनेंद्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले के कुल 200 ग्राम पंचायतों के सभी 2020 बसाहटों में घरेलू नल लगाने का कार्य किया जा रहा है। 13 जून की स्थिति में ज़िले में 30 हज़ार 403 घरेलू नल कनेक्शन लगाये जा चुके है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। बरसात से पहले अप्रारंभ कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करें और अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। सभी निर्माण कार्य एक साथ प्रारंभ करें जिससे समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सकें। ठेकेदार कार्य में प्रगति लायें और सब इंजीनियर लगातार फ़ील्ड भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता की जाँच करें। क्रेड़ा विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से करें।