सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नरगिस ने पास की दसवीं की परीक्षा, मिला उड़नखटोले की सैर का तोहफाखास…

रायपुर। नरगिस खान बालोद जिले के ग्राम घुमका की रहने वाली है। वह स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की प्रतिभाशाली छात्रा है, इन्हें विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया।

नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दी हैं। दसवीं कक्षा में 90.50 प्रतिशत और कक्षा सातवीं में 99.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रुचि पढ़ाई के प्रति अधिक है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है।

नरगिस यूपीएससी टॉपर बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूँ, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं। नरगिस ने बताया कि बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया है, तब हमारा परिवार यहां आया। मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझ जैसे बच्चे कभी नहीं सोच सकते कि हम हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे मगर मुख्यमंत्री जी ने हमें यह मौका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *