0 रायपुर शहर समस्याओं को लेकर भाजपा का विरोध जारी
0 पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में हुआ अनोखा प्रदर्शन
0 मच्छरदानी के अंदर बैठकर भाजपा नेताओं ने की नारेबाजी
0 मूणत ने दिया नगर निगम ज़ोन क्रमांक 7 में के सामने धरना
रायपुर। विधानसभा चुनाव के पहले राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी आक्रमक तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में अग्रसेन चौक स्थित ज़ोन क्रमांक 7 का घेराव करके एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि मूणत की अगुवाई में भाजपा रायपुर शहर की जनता की समस्यायों को लेकर लगातार नगर निगम के ज़ोन घेराव कर रही है।
मूणत ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी 4 जोनों का घेराव और विरोध प्रदर्शन जारी है और भाजपा आगे भी विभिन्नं मुद्दों को लेकर जनआंदोलन जारी रखेगी। स्थानीय नागरिकों की समस्यायों का अंबार लगा हुआ है, पर निराकरण की स्थिति शून्य है। पूरे शहर में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक को खोद कर छोड़ दिया गया है और किसी प्रकार की सड़क रिपेरिंग नजर नहीं आती है, अव्यवस्थित कार्य शहर की जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं और निगम प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है। मूणत ने कहा कि रायपुर नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर से लेकर आयुक्त तक काँग्रेसी महापौर के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस का एक ही सूत्र वाक्य है आओ ,हाजरी लगाओ ,कमीशन पाओ और ले जाओ ।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल सहित आंदोलन की अगुवाई करते हुए ज़ोन कार्यालय पहुँचे और बीचों बीच धरने पर बैठ गए। भाजपा नेताओं के आंदोलन में स्थानीय नागरिको ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बजी की गई। भाजपा कार्यकर्ता आज ज़ोन घेराव में अपने साथ मच्छर दानी लेकर मच्छरों और डेंगू का प्रकोप दर्शाने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे। इस दौरान रायपुर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित अन्य कार्यकर्ता उस मच्छरदानी के अंदर बैठकर जमकर नारेबाजी की।
इन 8 मुद्दों को लेकर आंदोलन का रही है भाजपा
1. यूजर्स चार्ज वापस लेने 2. सफाई व्यवस्था दुरुस्तीकरण , 3. मच्छरों की समस्या का निराकरण ,
4. पेयजल समस्या का निराकरण ,
5. वृद्धा पेंशन ,
6. स्थायी पट्टे की मांग ,
7. टेंडरों के माध्यम से फैली अव्यवस्था एवं अमानक कार्यो को दुरुस्त करें
8. रायपुर की सड़कों गलियो का सुधार ।
जैसी समस्यायों के साथ ज़ोन कार्यालय घेराव का आंदोलन किया गया
ज़ोन क्रमांक 7 का घेराव करने आज विशेष रूप से प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जयंती पटेल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे प्रफुल्ल विश्वकर्मा , दुबे सत्यम दुवा ओंकार बैस अमित मैशरी , राहुल राय ,भूपेंद्र ठाकुर प्रीतम ठाकुर अनिल सोनकर श्रीनिवास राव मृत्युंजय दुबे सुनील चंद्राकर दीपक जयसवाल भोलाराम साहू पुरुषोत्तम देवांगन गोपी साहू दिनेश शर्मा नवीन शर्मा रजियंत सिंह ध्रुव बजरंग खंडेलवाल अनीता पंडित शकुन ठाकुर गोविंदा गुप्ता बसंत बाग दीपू शर्मा सुरेंद्र साहू अखिलेश कश्यप विशाल पांडे अश्वनी विश्वकर्मा अशोक भल्ला हर्षवर्धन शुक्ला सनी मोहले नीलम सिंह मनोरमा हनोतिया राजेश ठाकुर गजानंद साहू प्रकाश यादव पवन केसरवानी कामिनी देवांगन बद्री नारायण शर्मा नितेश शर्मा गोपी शर्मा अर्पित सूर्यवंशी राहुल राव सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ज़ोन 7 क्षेत्र के स्थानीय नागरिक भी घेराव में उपस्थित थे ।