रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर, व्यापारिक संगठन एवं व्यापारीगण के हितों के लिये, रूपये 2000 के नोट बैंक में जमा करने अथवा व्यापारिक लेन-देन में समस्या होने पर व्यापारियों की सहायता हेतु ”चेम्बर हेल्प डेस्क समिति” का गठन किया गया है। ”चेम्बर हेल्प डेस्क समिति” में निम्नलिखित चेम्बर पदाधिकारी शामिल हैं:-
(1) नीलेश मुंधड़ा, चेम्बर प्रदेश मंत्री- मो. 90390-03000
(2) राकेश (जनक) वाधवानी, चेम्बर प्रदेश मंत्री- मो. 98933-17500
(3) कांति पटेल, प्रदेश युवा चेंबर महामंत्री, मो. 94242-01461
(4) अवनीत सिंग, प्रदेश युवा अध्यक्ष, कैट – मो. 95755-61000
(5) दीपक विधानी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, कैट-मो. 99938-29793
चेम्बर एवं कैट सी.जी.चेप्टर के पदाधिकारियों ने उपरोक्त ”चेम्बर हेल्प डेस्क समिति”
के सदस्यों को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि सभी सदस्य प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचांईयों पर लेकर जायेगे।