भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न…

0 प्रदेश सरकार की केवल एक ही नीति है, प्रदेश को लूटना – अरुण साव

0 अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार – शकील अहमद

0 बैठक में विस्तृत कार्ययोजना बनी।

रायपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी मो. सद्दाम, प्रदेश प्रभारी डॉ. सलीम राज, आरिफ खान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक में आये पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा मोर्चा को जो जिम्मेदारी दी है उसे सभी कार्यकर्ताओं ने तन्मतया से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ माफिया, दलाल एवं भ्रष्टाचार सक्रिय है और यही प्रदेश की कांग्रेस एवं सरकार को चला रहे है। यह सबको पता है कि प्रदेश में कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है चाहे वह कोयले की दलाली हो या फिर शराब में 2000 करोड़ रुपए का घोटाला हो, इस सरकार की केवल एक ही नीति है प्रदेश को लूटना और गांधी परिवार को खुश करना।

श्री साव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया एक परिवार में अपना नंबर बढ़ाने के लिए प्रदेश का पैसा मिस्टर कलेक्शन मास्टर बन कर पूरा कर रहे हैं। प्रदेश में हर तरफ भय आतंक एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है। शराबबंदी करने का झूठा वादा करके महिलाओं को ठगा, पेंशन देने का वादा करके बुजुर्ग एवं विधवा महिलाओं से छल किया। गोठान में केन्द्रीय मद के पैसों का दुरुपयोग करके करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया। गोठानों में गोबर खरीदी के नाम पर भी भ्रष्टाचार हुआ है। 1300 करोड़ रुपए के गोठान प्रदेश सरकार ने बनाए लेकिन इन गौठानों न गौ माता है, ना पानी, ना ही चारा और न ही पशुओं के लिए कोई शेड बनाया गया है।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय बैठक में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि केन्द्रीय योजनाओं के अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी परिवार के घर-घर जाकर उन्हें योजनाओं के बारे में बताना है। 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान में जुड़कर कार्यक्रम करना है। जिसमें लाभार्थियों का सम्मान करना है।

छत्तीसगढ़ प्रभारी मोहम्मद सद्दाम ने अपने वक्तव्य में कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा को छत्तीसगढ़ में मजबूती से कार्य करना है और हर एक बूथ में जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना है। प्रदेश प्रभारी डॉ. सलीम राज ने कहा कि कार्यसमिति में आये सभी मोर्चा जिलाध्यक्षों, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्यों से विगत दिनों की कार्ययोजनाओं की जानकारी ली और सभी पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक जमीनी स्तर बैठक लेकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मोर्चा सह प्रभारी आरिफ खान ने कहा कि अपनी टीम बनाकर चुनाव को लेकर तैयारी करनी है सभी जिलाध्यक्षों को आने वाले 6 महीनों में अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। अल्पसंख्यक समाज में अपनी सहभागिता बनाना है। अल्पसंख्यक समुदायों में पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है।

मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों की बैठक करनी है। सभी 35 जिलों में जाकर जितने अल्पसंख्यक बूथ एवं वोटर की जानकारी तैयार करनी है और 15 साल में भाजपा शासन की योजनाओं का लाभ मिला और भूपेश की चार साल की तुलना में किसी प्रकार का अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इन्हीं मुद्दों को लेकर जून में प्रदेश सरकार का पुतला दहन करना है और संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन कराकार जिन लाभार्थियों को केन्द्र योजनाओं का लाभ मिला है उनका सम्मान करना है और पार्टी द्वारा दिये गये दायित्वों को पूरा करना है।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मखमूर इकबाल खान एवं आभार असगर अली ने किया। दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा श्रीमती नजमा अजीम, मिर्जा एजाज बेग, दिलीप सिंह होरा सहित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बैठक में बनी कार्ययोजना

आने वाले आगामी चुनाव के लिए में भाजपा का जनाधार बढ़ाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन करना है। जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा लोगों को केन्द्रीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सभी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान करना है।

विधानसभा अनुसार प्रत्येक बूथ में 100 से अधिक वोटरों को जोड़ना है। सभी जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सूची तैयार करनी है। प्रत्येक जिलों में कितने अल्पसंख्यक समुदाय के बूथ है, मतदान केन्द्रों में दो-दो लोगों का नाम तय करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *