टीएस सिंहदेव को ही भरोसे सम्मेलन पर भरोसा नहीं : कौशिक

0 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के भरोसे सम्मेलन को लेकर कसा तंज

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भरोसे सम्मेलन का पूरे प्रदेश में गुणगान गा रहें है और जनता को भरोसा दिलाने की कोशिश में जुटें हुए है किन्तु वे अपने वरिष्ठ मंत्री को ही भरोसा नहीं दिला पाए। यही कारण है कि पूरे प्रदेश के कांग्रेस के मंत्री व कार्यकर्ता भरोसे के सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और ऑस्ट्रेलिया भ्रमण कर रहें है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव एक ऐसे मंत्री है जिन्होंने सरकार को यहां तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किन्तु कांग्रेस के भरोसे सम्मेलन में उनका ही न जाना अनेक सवालों को जन्म देता है। इससे सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कैसा संबध है पता चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन केवल औपचारिकता के लिए है। हकीकत तो यह है कि पूरे प्रदेश की जनता का कांग्रेस की सरकार पर से भरोसा उठ गया है यही कारण है कि आज प्रदेश में महतारियों से लेकर बुजुर्ग वर्ग सरकार के खिलाफ सड़को पर लड़ाई लड़ रहे है। जनता की आस पूरी तरह से टुट चुकी है प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को देख मरीजों को खाट पर लादकर अस्पताल ले जा जाया जा रहा है। शराबबंदी न करने से परेशान होकर कुछ गांवों में ग्रामीण स्वयं से शराबबंदी करने का ठान रहे हैं। तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस मुुंह से अपने भरोसे के सम्मेलन का गुणगान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के पैसों को इन कार्यक्रमों पर खर्च करके दुरूपयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *