0 त्रिपाठी और ढिल्लन की ईडी रिमांड 4 दिन और बढ़ी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, और नितेश पुरोहित को विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अदालत ने आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी, और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 4 दिन की और ईडी रिमांड पर देने के आदेश दिए हैं।
विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में ईडी ने शराब घोटाला मामले के चारों अभियुक्त अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और एपी त्रिपाठी व त्रिलोक सिंह ढिल्लन को पेश किया। ईडी की टीम बक्सों में प्रकरण से जुड़े कागजात लेकर अदालत में पहुंची थी। अनवर और नितेश को 14 दिन ईडी की रिमांड पर हो चुके थे। अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए। आबकारी अधिकारी त्रिपाठी और कारोबारी ढिल्लन को चार दिन की और ईडी रिमांड मंजूर की है। इस बीच खबर है कि पड़ोसी जिले के एक विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। विधायक की कुछ प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया हुआ है। मामले में कुछ और लोगों से पूछताछ चल रही है।