केकेआर पर जीत दर्ज कर लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी सुपरजाइंट्स…

कोलकाता। आईपीएल में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से उतरेगी। लखनऊ को टीम को इस मैच में घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। ऐसे में उसके पास जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने का शानदार अवसर है। वह पिछले कुछ मैचों से अच्छी लय में आ गयी है। नियमित कप्तान लोकेश राहुल के बाहर होने के बाद भी टीम की बल्लेबाजी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इसका कारण ये भी रहा कि राहुल आईपीएल के पहले से ही फार्म में नहीं थे और जिन मैचों में उन्होंने खेलना उनमें भी वह रन नहीं बना पाये थे। कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या ने अब तक अच्छी कप्तानी की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 177 रन के स्कोर का बचाव करते समय अच्छी रणनीति दिखायी थी। मुंबई के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई गेंदबाजी में प्रभावी रहे। सुपरजाइंट्स की टीम इस मैच में फुटबॉल टीम मोहन बागान के रंग की जर्सी में उतरेगी क्योंकि दोनों टीमों का मालिकाना अधिकार एक ही समूह आरपी के पास है। वहीं दूसरी ओर केकेआर की टीम भी प्लेऑफ के लिए पूरी ताकत लगा देगी हालांकि ये उसके लिए आसान नहीं रहेगा। केकेआर टीम अब तक इस सत्र में एक ईकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पायी है। उसे खिलाड़ियों में निरंतरत की कमी है। केवल रिंकू सिंह ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। रिंकू ने ही टीम को कुछ मैचों में अपने बल पर जीत दिलायी है। उसे अभी तक 13 मैचों में से सात में हार का सामना करना पड़ा और इनमें से चार मैच वह अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर भी हारी है। केकेआर के बल्लेबाज अब भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे। जहां तक गेंदबाजी की बात है। उसमें अनुभव की कमी दिखती है। इसके अलावा उसका क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा है। गेंदबाजी में हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रिंकू और वरुण जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बल पर ही केकेआर की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना रख रही है। जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं उसमें चार टीम 14 अंकों के साथ ही अपने अभियान का समापन कर सकती हैं और ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। ऐसे में केकेआर के अभी 12 अंक हैं और उसे न सिर्फ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी बल्कि अन्य मैचों के परिणाम में उसके अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं: कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और आर्या देसाई। लखनऊ सुपरजाइंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक और करुण नायर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *