नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर चुकी है। रिलीज के बाद से कई संगठन इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं द्वारा पश्चिम बंगाल में इसके प्रतिबंध और तमिलनाडु में कथित प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगाने के फैसले का बचाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यह फिल्म सांप्रदायिक भावनाओं को आहत कर सकती है और दो समुदायों के बीच में वैमनस्य पैदा कर सकती है।तमिलनाडु सरकार ने भी फिल्म निर्माताओं की याचिका पर जवाबी हलफनामा में कहा कि फिल्म के निर्माता गलत बयान दे रहे हैं कि राज्य में फिल्म के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। तमिलनाडु में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के आदेश जारी नहीं किए गए।