कांग्रेसी 15 साल विपक्ष में रहे 54 महीनो से सत्ता में है इतना समय चुप कैसे रहे : ओपी चौधरी

0 झूठे आरोप लगाने से कांग्रेस के पाप नहीं धुलेंगे- ओपी चौधरी

0 भूपेश बघेल कांग्रेस प्रवक्ताओं की गोद में छुप रहे हैं

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल के संरक्षण में कांग्रेस शासन में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का जवाब देते नहीं बन रहा तो कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा शासनकाल में 44 सौ करोड़ के शराब घोटाले का बेबुनियाद आरोप लगा कर यह मुगालता पाल रही है कि उसके पाप धुल जाएंगे। लेकिन ऐसा नामुमकिन है। कांग्रेस रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करे और इस तरह के आरोप रोज दोहराए। हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह तो बताये कि भाजपा शासन में एक पैसे का भी शराब घोटाला हुआ तो विपक्ष में बैठकर कांग्रेस क्या कर रही थी। साढ़े चार साल से सत्ता में रहते घोटालेबाजी कर रही है तो लगे हाथ यह भी तथ्यों के साथ सामने लाती कि भाजपा के समय कोई घोटाला हुआ। उसकी जांच कराती और कोई गलती मिलती तो कार्रवाई करती। कांग्रेस को रोका किसने है? भूपेश बघेल कांग्रेस प्रवक्ताओं की गोद में छुप रहे हैं। उन्हें जनता के सामने आना चाहिए। वे शराब के संगठित घोटाले के कर्ताधर्ताओं पर कार्रवाई करने की बजाय उनकी पैरवी कर रहे हैं। जाहिर है कि यह घोटाला भी बाकी घोटालों की तरह उनके ही आशीर्वाद की छाया में हुआ है।

ओपी चौधरी ने कहा कि अब से पहले कांग्रेस को भाजपा शासन काल में कोई शराब घोटाला नहीं मिला। 2 हजार करोड़ का ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट शराब घोटाला ईडी ने पकड़ा और कांग्रेस के कमीशन एजेंट, आबकारी अधिकारी गिरफ्तार हो गए तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दहशत में हैं। सपने में ईडी दिख रही है। इसलिए कांग्रेस को यह सपना आ गया कि भाजपा के राज में शराब घोटाला हुआ था। इस तरह के कांग्रेसी प्रपंच छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह जानती है। भूपेश बघेल यह समझ लें कि 2 हजार करोड़ के लोक धन की लूट उन्हें और कांग्रेस को बहुत भारी पड़ेगी। जनता का 2 हजार करोड़ रुपये उन्हें लौटाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *