रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने निवास कार्यालय में गृह विभाग की बैठक ली। बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन आईजी ओपी पाल, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गृह विभाग की बैठक में चर्चा हुई कि बजट में जो प्रावधान है, उसके अनुसार थाना चौकी अन्य विभागीय काम को तेजी से आगे बढ़ाना है।चार-पांच महीनों में विभाग ने किस तरह से काम किया, कितनी उपलब्धियां हैं और कहां काम करने की जरूरत है, उस पर चर्चा हुई। होम डिपार्टमेंट जेल, अग्निशमन, गुप्त वार्ता सभी विभागों की बारीकी से समीक्षा की गई। गृहमंत्री ने निर्देश दिए कि और क्या बेहतर किया जा सकता है, वह किया जाए। कानून व्यवस्था में और कसावट व आपराधिक मामलों में नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दिए गए।