IPL आज मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में होगी टक्कर…

मुंबई। मुम्बई इंडियंस टीम मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में जीत के साथ ही प्लेऑफ की संभावनाएं बनाये रखने उतरेगी। मुम्बई को इस मैच में घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा पर उसकी राह आसान नहीं है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा फार्म में नहीं हैं। इसके अलावा अंतिम ओवरों में भी अब तक टभ्म की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही है। रोहित ने अभी तक 10 मैचों में 18.39 की औसत से केवल 184 रन बनाए हैं। यह लगातार दूसरा सत्र है जब वह रन नहीं बना पा रहे हैं। मुंबई की टीम अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है पर जीत के लिए उसके सभी खिलाड़ियों का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस आईपीएल में रोहित की भूमिका शीर्ष क्रम में टीम को तेज शुरुआत देना है जिसमें वह कुछ मैचों में ही सफल रहे हैं। इसके बाद उनकी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। उनकी शुयआत में आउट होन से मध्यक्रम पर जरुरत से ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे वह बिखर जाता है। मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि शीर्ष क्रम में उसके पास ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हैं जो रन भी बना रहे हैं जिसके कारण टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। मुंबई ने पिछले मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा पर वह असफल रहे थे। रोहित के अलावा मोटी रकम देकर खरीदे गये कैमरुन ग्रीन भी अब तक असफल रहे हैं। अब उन्हें रन बनाने होंगे। रोहित की फॉर्म के अलावा मुंबई के लिए डेथ ओवरों में प्रभावहीन गेंदबाजी भी चिंता का कारण बनी हुई है। टीम के गेंदबाजों का विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं है। इसी कारण चार मैचों में ही 200 से अधिक रन बने हैं। वहीं दूसरी ओर आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं। विराट ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में आरसीबी की ओर से महिपाल लोमरोर ने भी 54 रन बनाये थे। कप्तान डुप्लेसी ने अभी तक इस सत्र में 511 रन बनाए हैं पर उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लय में नहीं हैं जिससे वह फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने अब तक सबसे अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा जोश हेजलवुड के शामिल होने से भी आरसीबी की गेंदबाजी बेहतर हुई है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं: मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *