मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर पर्यटक नाव पलटने की घटना में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे। केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। नाव पर यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम यहां पहुंचेंगे। सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा ड्राइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। नेवी की टीम भी आगे आई है। एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी यहां पहुंचेगी। रविवार की रात को जैसे ही नाव पलटने की सूचना मिली, वैसे ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है। जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से समन्वयित करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की जा रही है। पीड़ित परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। रविवार रात को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान से पीड़ित व शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी।