0 लोकसभा क्षेत्र प्रभार मिलते ही जुट गए
बस्तर। कांग्रेस के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन को अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों में सफल बनाने के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं सांसद दीपक बैज पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने श्री बैज को लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन ( एलडीएम ) के विशेष दायित्व सौंपा है।
कांग्रेस आसन्न लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आरक्षित लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसके लिए विशेष रूप से एलडीएम चलाया जा रहा है। इस मिशन के लिए सांसद दीपक बैज को बस्तर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही श्री बैज लगातार विधानसभा क्षेत्रवार बैठकें लेकर ऊर्जावान एवं जमीन से कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं व नेताओं की सूची तैयार कर उनमें लीडरशिप के गुण विकसित करने की मुहिम में जुट गए हैं। दंतेवाड़ा और जगदलपुर क्षेत्रों के बाद उन्होंने कांग्रेस सांसद बैज की अध्यक्षता में बस्तर विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई। आरक्षित विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के ऊर्जावान एवं राजनीति तथा स्थानीय जनभावनाओं की अच्छी समझ रखने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को आगे बढ़ाना और उनकी मदद लेना इस मिशन का मुख्य मकसद है। इसके लिए बस्तर के सांसद दीपक बैज को सुकमा, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है।एलडीएम के प्रभारी बनने के बाद से ही सांसद श्री बैज मिशन को सफल बनाने की कवायद में जुट गए हैं। इस संबंध में उन्होंने पहली बैठक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा मुख्यालय में ली थी। दूसरी बैठक श्री बैज ने चित्रकोट विधानसभा के लोहंडीगुड़ा में ली। उसके पश्चात तीसरी बैठक उन्होंने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भानपुरी में ली। आज श्री बैज की अध्यक्षता में बस्तर विधानसभा के सद्भावना भवन में बैठक संपन्न हुई। श्री बैज ने जिला कांग्रेस कमेटी, विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं को मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ऊर्जावान और सियासी एवं क्षेत्र के लोगों की तासीर की अच्छी समझ रखने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर देने के लिए पदाधिकारियों को कहा। ज्ञात हो कि लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनावों में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की जीत को और भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन शुरू किया है। श्री बैज तमाम विषम परिस्थितियों के बीच भी पार्टी प्रत्याशियों की जीत की राह आसान बनाने में माहिर माने जाते हैं। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में श्री बैज अपने इस सियासी हुनर की शानदार बानगी पेश कर चुके हैं। बस्तर संभाग की जगदलपुर विधानसभा सीट को छोड़कर शेष सभी सीटें आरक्षित हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्री बैज ने क्षेत्रीय विधायकों और नेताओं व कार्यकर्त्ताओं से बेहतर तालमेल बनाकर कांग्रेस की स्थिति को और भी मजबूत बना दिया है। इस दौरान सांसद व एलडीएम प्रभारी दीपक बैज, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फतेह सिंह परिहार, ईश्वर पाणिग्रही, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर, गुड्डी जयंती नेताम, दुतिका नाग, अर्जुन पांडे, अनूप तिवारी, बीरसिंग बघेल, सूरज कश्यप, अनिल जायसवाल, राकेश मिश्रा, नरसिंग नागेश, वीरेंद्र सेठिया, गणेश बघेल, शिवराम बिसाई, उत्तम नायक, आशीष मिश्रा, जगमोहन बघेल, जानकीराम भारती, अनिल परिहार, मानसिंह कवासी, धनुर्जय कश्यप, रियाज खान, शैलेंद्र परिहार, सुरेश पटेल, हेमराज बघेल, नित्य चंद्राकर, मधु निषाद, लखेश्वर मंडावी, पीसीसी आईटी सेल की मोना पाढ़ी सहित अन्य मौजूद थे।