0 मजदूर संघों के कार्यक्रम में बोले बस्तर के सांसद दीपक बैज
0 सांसद ने रेखचंद जैन को सर्वाधिक मेहनत करने वाला विधायक बताया
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मकार संघ व अन्य संगठनों द्वारा टाउन क्लब मैदान पर श्रम दिवस के कार्यक्रम में जुटे श्रमिकों से मुख्य अतिथि बस्तर के सांसद दीपक बैज ने आव्हान किया है कि वे दलालों के झांसे में आकर तथा अधिक मजदूरी के लालच में दीगर प्रदेशों में काम करने न जाएं। दूसरे राज्यों में क्योंकि मजदूरों का बहुत ज्यादा शोषण होता है। श्री बैज ने जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन को सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला विधायक बताया।
कार्यक्रम में मौजूद श्रमिक नेताओं और मजदूरों को संबोधित करते हुए सांसद श्री बैज ने कहा कि मजदूर दिवस आपका व आपके परिश्रम के सम्मान का दिवस है। आप खून पसीना बहाकर घर, सड़क बनाते हैं। पुल पुलिया मशीन से बन सकते हैं, लेकिन वहां भी मजदूरों की जरूरत पड़ती ही है। हर काम में मजदूर की जरूरत होती है। प्रत्येक काम मशीनों से संभव नहीं है। छ्ग सरकार मजदूरों के हित के प्रति सजग है। घटना- दुर्घटना पर मुआवजा का प्रावधान भी है। कुशल, अर्ध कुशल व अकुशल मजदूरों के लिए पारिश्रमिक की दरें अलग-अलग हैं। सांसद श्री बैज ने कहा कि मजदूर भी भगवान विश्वकर्मा के अंश हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारे बस्तर के जनप्रतिनिधि सजग हैं। पलायन के मामले जब भी सामने आए हैं, उन्होंने पूरा ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर के श्रमिक बाहरी प्रदेशों में मजदूरी के लालच में काम पर न जाएं क्योंकि वहां आपका शोषण होता है। मजदूर दिवस की बधाई देते विलंब से आने के लिए उन्होने खेद भी जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग के संसदीय सचिव तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि आज पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। विकास के असल शिल्पी वास्तव में मजदूर ही होते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मजदूरों के श्रम को मान देने छत्तीसगढ़ में दो साल से लगातार 1 मई को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि मजदूरों का पंजीयन अवश्य होना चाहिए, राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि श्रम कार्यालय में समस्त ठेकेदारों का पंजीयन होना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान राजेश राय, सूर्या पाणि, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक संघ अध्यक्ष रघुनाथ नागेश, बस्तर सर्व श्रमिक कल्याण समिति अध्यक्ष घासीराम बघेल, शिव शंकर कुरानी, चमरु बघेल, सुमनी ठाकुर, फागुराम कश्यप, ईश्वर मंडावी, बलदेव कश्यप, ईश्वर कश्यप, सुदुराम सेठिया, सोमारू राम मौर्य, मयाराम नाग, शंकर भारती, रामदयाल नाग आदि मौजूद थे।
सांसद- विधायक ने किया सिलाई मशीन का वितरण
कार्यक्रम के अंत में असंगठित महिला कामगार वंदना कश्यप, संतोषी साव, परवीन बानो, पदमनी गिरी, मीना साहू, यशोमति साहू, मीनाक्षी ठाकुर, बिमलता कश्यप, फूलमति मौर्य, मुन्नी कश्यप, श्यामबती, बसंती यादव, जयमनी, पार्वती ठाकुर, गायत्री सेठिया को सांसद श्री बैज व विधायक श्री जैन ने सिलाई मशीनों का वितरण किया। इन महिला कामगारों ने कहा कि सिलाई मशीन मिलने से वे स्वावलंबी बनकर परिवार चलाने के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगी।