अहमदाबाद। आईपीएल में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। टीम को पिछले तीन मुकाबलों में लगातार जीत मिली है जिससे उसके हौंसले बुलंद हैं। इसके साथ ही उसे घरेलू हालातों का भी लाभ मिलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में जीत से भी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। केकेआर के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर विजय शंकर और डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी थी। इस प्रकार टीम ने अब तक आठ मैचों में से छह जीते हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय नजर आता है। टीम के पास कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा मैथ्यू वैड राहुल तेवतिया और साईं सुदर्शन व रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी में उसके पास तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल हैं। स्पिनर के तौर पर टीम के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक केवल दो मैच ही जीते हैं और उसके लिए यह मैच करो या मरो वाला है। टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी छह मैच जीतने होंगे। टीम के लिए ये बेहद कठिन है क्योंकि उसके बल्लेबाज फार्म में नहीं है। अब तक दो मैचों में जीत भी उसे शुरुआती बल्लेबाजों के रन बनाने और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से मिली है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अब तक विफल रहे हैं। ऐसे में अगर टीम को आगे जाना है तो उसे यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। इसके लिए टीम को सभी क्षेत्रों में गुजरात से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम की ओर से अबतक अक्षर पटेल ही सफल रहे हैं। कप्तान डेविड वार्नर पर रन बनाने का पूरा बोझ है इस कारण उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ है। बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के लगातार असफल होने से भी टीम की परेशानी बड़ी है। नाकामी के कारण दिल्ली आठ मैचों में छह हार से अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है। पृथ्वी के विफल होने के कारण उनकी जगह पारी की शुरुआत के लिए रखे गये के कारण फिल सॉल्ट भी अब तक सफल नहीं हुए हैं। उन्हें कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने का अवसर मिला। पिछले मैच में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की पर वह लंबी पारी नहीं खेल पाये। टीम को अब उनके साथ ही वॉर्नर और नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले मिशेल मार्श से भी अच्छे स्कोर की उम्मीद रहेगी। मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। दिल्ली ने बीच के ओवरों में काफी विकेट खोये जिसका उसे ध्यान रखना होगा। साथ ही पटेल को अंतिम ओवरों के लिए बचाए रखना होगा। अब तक के शानदार खेल को देखते हुए वॉर्नर उन्हें कम से कम पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। प्रियम गर्ग को भी अवसर मौका मिला पर वह लाभ नहीं उठा पाये। अनुभवी मनीष पांडे को भी चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन अबतक ठीक रहा है हालांकि युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को सुधार करना होगा। इस युवा ने अबतक के मैचों में काफी रन दिये हैं। अनुभवी इशांत शर्मा ने अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उनमें अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया इस मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाये तो इस मैच में दिल्ली की कड़ी परीक्षा होगी। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं: दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश ढुल। गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।