आज होगा केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच कड़ा मुकाबला…

कोलकाता। आईपीएल में आज होने वाले पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी संभावनाएं मजबूत करना चाहेगी। केकेआर की टीम को लगातार चार मैच में हार के बाद पिछले मैच में बल्लेबाज जेसन रॉय के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत मिली थी। इससे केकेआर का मनोबल बढ़ा है। उसके इसके साथ ही घरेलू हालातों का भी लाभ मिलेगा। केकेआर की टीम इस मैच में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। ये दोनो ही अब तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं हालांकि जेसन के आने से टीम की बल्लेबाजी बेहतर हुई है। जेसन ने पिछले मैच में एक तेज अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। इसी के आधार पर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीज ने अच्छी बल्लेबाजी कर आरसीबी के खिलाफ 200 रन बना दिये थे। इस मैच में जीत से केकेआर सातवें स्थान पर पहुंच गयी है पर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। उसके पास अभी छह अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। इसके अलावा अपना रन औसत भी बेहतर रखना होगा। वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम भी इस मैच में जीत के लिए पूरा प्रयास करेगी। पिछले मैचों में मिली जीत से उसके हौंसले बुलंद हैं। गुजरात के पास अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही अच्छे गेंदबाज भी हैं। ऐसे में केकेआर के लिए गुजरात टाइटंस पर जीत दर्ज करना आसान नहीं रहेगा। गुजरात के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। जिसमें मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहि शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं। वहीं बल्लेबाजी में उसके पार कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड जैसे बल्लेबाज हैं। गुजरात की टीम अभी सात मैचों में 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है के अलावा टीम के कप्तान हार्दिक ने भी अब तक पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की है। केकेआर के बल्लेबाजों की असली परीक्षा स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद के सामने होगी। यह दोनों स्पिनर बीच के ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में माहिर हैं। बल्लेबाजी में शुभमन अभी अच्छे फार्म में हैं। बीच के ओवरों में मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया तेजी से रन बना सकते हैं। वहीं केकेआर की बात करें तो उसके पास वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा जैसे स्पिनर हैं पर स्टार गेंदबाज सुनील नारायण के नाकाम होने से टीम पर दबाव आया है तेज गेंदबाजी विभाग में केकेआर के पास उमेश यादव के अलावा कोई अन्य अनुभवी गेंदबाज नहीं है जो उसका कमजोर पक्ष कहा जा सकता है। ऐसे में केकेआर के सभी गेंदबाजों को इस मैच में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। कुल मिलाकर देखा जाये तो यह मैच रोमांचक रहने की संभावना है। टीम इस प्रकार हैं: कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज और आर्या देसाई। गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *