छह विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी बनाए गए दीपक बैज…

0 मिशन को सफल बनाने में जुटे बस्तर सांसद

0आरक्षित सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है कांग्रेस

जगदलपुर। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सांसद दीपक बैज को कांग्रेस के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (एलडीएम) के सफल संचालन के लिए बस्तर संभाग के छह विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया है। श्री बैज मिशन को लेकर अपनी जिम्मेदारी वाले विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बैठकें ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक की। भानपुरी में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन शुरू किया है। मिशन के तहत आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। ऐसे विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदाय के ऊर्जावान एवं राजनीति तथा स्थानीय जनभावनाओं की अच्छी समझ रखने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को आगे बढ़ाना और उनकी मदद लेना इस मिशन का मुख्य मकसद है। इसके लिए बस्तर के सांसद दीपक बैज को सुकमा, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। एलडीएम के प्रभारी बनने के बाद से ही सांसद श्री बैज मिशन को सफल बनाने की मुहिम में जुट गए हैं। इस संबंध में उन्होंने पहली बैठक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा मुख्यालय में ली थी। दूसरी बैठक श्री बैज ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भानपुरी में ली। बैठक में श्री बैज ने जिला कांग्रेस कमेटी, विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं को मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ऊर्जावान और सियासी एवं क्षेत्र के लोगों की तासीर की अच्छी समझ रखने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर देने के लिए पदाधिकारियों को कहा। ज्ञात हो कि लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनावों में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की जीत को और भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन शुरू किया है। श्री बैज तमाम विषम परिस्थितियों के बीच भी पार्टी प्रत्याशियों की जीत की राह आसान बनाने में माहिर माने जाते हैं। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में श्री बैज अपने इस सियासी हुनर की शानदार बानगी पेश कर चुके हैं। बस्तर संभाग की जगदलपुर विधानसभा सीट को छोड़कर शेष सभी सीटें आरक्षित हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्री बैज ने क्षेत्रीय विधायकों और नेताओं व कार्यकर्त्ताओं से बेहतर तालमेल बनाकर कांग्रेस की स्थिति को और भी मजबूत बना दिया है। सुकमा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की सियासी चौकड़ी की बस्तर में तूती बोल रही है। हाल में जगदलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में आयोजित भरोसे के सम्मेलन की सफलता में इन नेताओं की अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इन चारों नेताओं पर बहुत भरोसा करते हैं। इसके अलावा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम, नारायणपुर के विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी, अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग, बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी समेत अन्य विधायकों के साथ भी श्री बैज की जबरदस्त ट्यूनिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *