पद्मश्री स्व. पुनाराम निषाद की स्मृति में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा का समापन, धमतरी रही विजेता, 16 जिलों की टीमों ने लिया था हिस्सा…

 

रायपुर। सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक पद्मश्री स्व पुनाराम निषाद की स्मृति में प्रदेश स्तरीय निषाद क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में प्रदेश के 16 जिलों की टीमें शामिल हुई. यह स्पर्धा 1 अप्रैल से 2 अप्रैल तक दो दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा सम्पन्न हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेहरू निषाद शामिल हुए. यह स्पर्धा डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने सेकरसा स्टेडियम में संचालित हुआ. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सबसे पहले निषाद समाज के पुरोधा पद्मश्री स्व पुनाराम निषाद को नमन करते हुए कहा कि पुनाराम जी ने पंडवानी के माध्यम से न केवल प्रदेश बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है. उनकी स्मृति में समाज की ओर से युवाओं को न केवल खेल के क्षेत्र में बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं बल्कि युवा पीढ़ी को एकजुट कर संगठित करने का भी काम किया जा रहा हैं. उन्होने आगे यह भी कहा कि निषाद समाज का इतिहास भगवान राम से जुड़ा है. उन्होंने न केवल भगवान राम को नैया पार कराए हैं, बल्कि प्रभु राम के प्रिय सखा में से एक भी रहे हैं।

16 जिलों की टीमें हुई शामिल

यह स्पर्धा निषाद बंधु की ओर से आयोजित किया गया था. निषाद बंधु के अध्यक्ष आदित्य भक्त निषाद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समाज के पुरोधा व पंडवानी के माध्यम से देश विदेश तक प्रदेश का नाम गौरवांवित करने वाले पद्मश्री पुनाराम निषाद की स्मृति में प्रदेश स्तरीय निषाद क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में 16 जिलों की टीमें शामिल हुई. स्पर्धा के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद उपस्थित रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद उपस्थित रहे

धमतरी रही विजेता

निषाद बंधु की ओर से आयोजित स्पर्धा में 16 जिलों की टीमें शामिल रही. सभी टीमों का 3-3 मैच हुआ. इसके बाद सेमी फाइनल में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी पहुंची. जिसमें से बिलासपुर की टीम ने रायपुर को हराकर फाइनल में कदम रखा. वहीं धमतरी ने दुर्ग को हराकर फाइनल में पहुंचे. फाइनल मुकाबला धमतरी और बिलासपुर के बीच काफी रोमांचक रहा. यह मुकाबला अंतिम ओवर तक गया. जिसमें धमतरी की टीम ने रोमांचक मुकाबले के साथ जीत दर्ज की है

इस तरह मिला इनाम

आदित्य भक्त निषाद ने बताया कि स्पर्धा में प्रथम आने वाली टीम को नगद इनाम के साथ ही ट्राफी प्रदान की गई. इसी तरह द्वितीय, तृतीय के साथ ही मैन द मैच, मैन द सीरीज समेत बेस्ट बॉलर और फील्डर के लिए भी ट्राफी व प्रशस्ति पत्र के साथ नगद इनाम दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में निषाद बंधु के किशोर नाविक, प्रदीप कैवर्त, जितेंद्र निषाद, संतोष निषाद, नवीन निषाद, शशिकांत निषाद, उदय निषाद, इतवारी निषाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वही स्पर्धा में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश महासचिव मनोहर लाल निषाद, संगठन सचिव अशोक निषाद, पूर्व प्रदेश महासचिव सीताराम निषाद, दुर्ग जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद, धमतरी जिलाध्यक्ष चंदू निषाद, बेमेतरा जिलाउपाध्यक्ष कमलेश निषाद, रायपुर जिला महिलाध्यक्ष प्रेमलता निषाद, सहारा व्यवस्था संचालक संतोष जलतारे समेत बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *