0 दिनों के भीतर 270 से अधिक सवारी ऑटो का किया गया चालान। कार्यवाही लगातार जारी
रायपुर। बिन लाइसेंस एवं नो पार्किंग में खड़ी होने वाले सवारी ऑटो के विरुद्ध यातायात पुलिस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था के सुगम- सुरक्षित संचालन हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप शहर में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था संचालित हो रही है।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के शुभम सुरक्षित यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध समय-समय पर विशेष अभियान कार्रवाई कर उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विगत 2 दिनों से बिना लाइसेंस के सवारी ऑटो संचालित करने वाले वाहन चालक एवं नो पार्किंग में खड़े कर सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर सवारी ऑटो चालकों का लाइसेंस चेक किया जा रहा है जिसमें विगत 2 दिनों में बिना लाईसेंस एवं नो पार्किंग में सवारी बैठाने वाले लगभग 270 से अधिक सवारी ऑटो चालकों के विरूध्द चालानी कार्रवाई किया गया है।
अपील राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले सवारी ऑटो चालकों से अपील है कि वे बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाएं एवं चौक चौराहे पर व मुख्य मार्ग में वाहन खड़ी कर सवारी ना उतारे-चढ़ाए अन्यथा यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें नियमों का पालन करें।