कौशिक ने उठाया एमओयू का मामला, अकबर ने दिया जवाब…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जनवरी 2020 से जनवरी 23 तक हुए एमओयू निवेश और रोजगार का मामला प्रश्नकाल में उठाया। इस पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा की ओर से लिखित उत्तर में जानकारी दी गई कि जनवरी 2020 से जनवरी 23 तक कुल 192 एमओयू हुए। 96442.47 करोड़ का निवेश होना था। 1,24,336 लोगों को रोजगार मिलना था इस अवधि के दौरान 9 एमओयू निरस्त हुए। शेष 183 एमओयू में से 137 निवेशकों द्वारा क्रियान्वयन शुरू किया गया। इसमें से 92 एमओयू इकाइयों ने कुल 5422. 91 करोड़ का निवेश किया। 92 इकाइयों में से 19 इकाइयों ने उद्योग स्थापित किया है। जिसमें प्रदेश के 4586 लोगों को रोजगार मिला। इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लक्ष्य का 3 प्रतिशत निवेश हुआ और 6 फीसदी रोजगार मिला।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अनुपस्थिति में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि निवेश के लिए 5 साल का समय रहता है। निवेश और रोजगार का प्रतिशत निकालकर तुलना नहीं हो सकती। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली स्थिति है। मोहम्मद अकबर ने इस पर कहा कि आप के समय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट हुआ था। उसका क्या हुआ? 5000 करोड़ का निवेश एक अमेरिकी कंपनी करने वाली थी, उसका क्या? 5000 करोड़ का बताकर कोई कंपनी ने 5 रुपये का उद्योग भी नहीं लगाया तो उसका कुछ नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *