रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा जिले के डब्बामर्का कैंप में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में लगभग आधा दर्जन नक्सलियों के घायल होने की खबर है। सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे डब्बामर्क कैंप से कोबरा और एसटीएफ का संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर की दिशा में रवाना हुआ था। सुबह करीब 7 बजे संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई l सुरक्षा बलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सली दलों को भारी नुक़सान पहुंचाया l सूत्रों के अनुसार 5 से 6 नक्सली घायल हो कर भागते देखे गये हैंl सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है l सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्चिंग तेज कर दी है।