0 संसदीय कार्य मंत्री बोले हमें राज्यपाल पर पूरा भरोसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्यपाल पर हमें पूरा विश्वास है। वह हमारे संवैधानिक प्रमुख हैं और उन्होंने आकर सरकार की सभी योजनाओं को अभिभाषण के माध्यम से पढ़ा है। कुछ हिस्सा हिंदी में, कुछ अंग्रेजी में पढ़ा गया। बाकी को पढ़ा हुआ माना गया। इसका जवाब है कि सरकार के द्वारा उल्लेखित अभिभाषण है उस पर महामहिम ने अपने को केंद्रित रखा और जिस तरह से प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्यपाल महोदय के ऊपर हमें विश्वास नहीं है। हमें पूरा विश्वास है लेकिन प्रदेश के हित में, जनता के हित में, लंबित विधेयकों पर अगर राज्यपाल से बात करते हैं कि उस विधेयक पर हस्ताक्षर किया जाए तो छत्तीसगढ़ की जनता के हित में है।
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि लगातार हम लोग कह रहे हैं कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में असफल है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस जैसे दैनिक उपयोग में होने वाले पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां तक कि मिट्टी तेल का रेट 100 रुपये से ऊपर जा चुका है। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में असफल है और जहां तक राज्य के बजट का सवाल है, हमारे बजट का जो साइज था, इस बार उससे बड़ा बजट होगा। छत्तीसगढ़ के हितों के लिए बहुत सारी योजनाएं ला रहे हैं जिनका क्रियान्वयन करने की दिशा में बजट में प्रावधान किया जाएगा और 2 दिन बाद जब बजट पेश होगा तो वह परिलक्षित होगा।