जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष उधो वर्मा एवं धरसीवा विधायक अनिता शर्मा के नेतृत्व में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया…

रायपुर। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के घर एक साथ ईडी का छापा पड़ा है इसके खिलाफ खरोरा में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष उधो वर्मा एवं अनिता शर्मा विधायक धरसीवा के नेतृत्व में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में मोदी कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति, डराने की जो नीति है उसके खिलाफ में जमकर नारेबाजी की गई साथ ही भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है और कांग्रेश के नेताओं को डरा कर उसको शांत करना चाहती है उसके खिलाफ कांग्रेसी एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन किए गिरीश देवांगन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष के निवास के सामने 3 घंटे तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया उसके बाद सभी कांग्रेस जन रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए पूरे नगर का रैली में मोदी रमन एवं भाजपा को बहुत जोर शोर से कोसा एवं भाजपा द्वारा अपने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया प्रदर्शन के खिलाफ मोदी का पुतला फूंक kr आक्रोश प्रकट किए इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष उधो वर्मा धरसिवा विधायक अनीता शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के बलौदा बाजार के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक जनक राम वर्मा , सुरेन्द्र शर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर डोमेश्वरी वर्मा राम गिलानी,जनपद पंचायत धरसीवा के अध्यक्ष उत्तरा भारती, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री घनश्याम वर्मा,कमल भारती, जितेन चंद्राकर बबलू राजेंद्र भाटिया खूबी डेहरिया सुरेंद्र गिलहरी संत नवरंगे निलेश निलेश चंद्रवंशी जुबेर अली पार्षद भरत कुमार एवं ,महेश अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस दुर्गेश वर्मा,बलदाऊ साहू, आलोक चंद्राकर हरिशंकर निषाद, कन्हैया यादव ,सुनील सोनी पप्पू नामदेव, आशा यादव ,अनिरुद्ध वर्मा, कन्हैया यादव ,शेखर यादव,ईश्वर बघेल, संतोष शर्मा शेष नारायण चंद्रवंशी ईश्वर बघेल मांधाता कश्यप प्रकाश मेघानी,मदन गोयल, डॉक्टर श्रवण निषाद संतोष पाल धनेश वर्मा तोम लाल वर्मा , मंडी अध्यक्ष तिल्दा पुनारामशांतावर्मा मंडी अध्यक्ष सहित आलोक चंद्राकर अजय वर्मा शहीद हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *