मुंबई। भारत निर्वाचन आयोग ने शिवसेना विवाद पर फैसला देते हुए उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका दिया है। शिवसेना और उसके चिन्ह तीर कमान पर एकनाथ शिंदे गुट को अधिकार दिया गया है। इससे उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और शिवसेना के नाम और निशान को लेकर उनका पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विवाद चल रहा था। निर्वाचन आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। निर्वाचन आयोग ने आज शाम शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-कमान का निशान भी उपयोग करने की अनुमति दे दी। निर्वाचन आयोग ने पाया कि उद्धव गुट का संविधान अलोकतांत्रिक है। इसमें लोगों को बिना किसी चुनाव के नियुक्त किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह भी पाया कि शिवसेना के मूल संविधान में अलोकतांत्रिक तरीकों को लाया गया। इन तरीकों को निर्वाचन आयोग नामंजूर कर चुका था।