0 भाजपा नेताओ की टारगेट किलिंग के विरोध में पूरे प्रदेश में आक्रोश के तहत मशाल रैली
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की रक्तपात की राजनीति को यहां की शांतिप्रिय जनता ने नकार दिया है। आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नेताओं की हत्या के विरोध में पूरे प्रदेश में आयोजित मशाल रैली को भारी समर्थन देकर भूपेश बघेल को संदेश दे दिया है कि उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है। कांग्रेस द्वारा कराई जा रही रक्तपात की घटनाओं के विरोध में पूरे प्रदेश में मशाल यात्रा निकाली गई। हिंसक घटनाओं के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता, नेता, पदाधिकारियों के साथ आम जनता षडयंत्रकारी सरकार के खिलाफ सड़क पर मशाल लेकर उतरी और अपने आक्रोश को व्यक्त किया।
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू रहा है। यहां के शांतिपूर्ण वातावरण में कांग्रेस ने हिंसा का राजनीतिकरण कर दिया और राजनीति को हिंसा का औजार बना दिया है। आदिवासी मारे जा रहे हैं और आदिवासी जेल भेजे जा रहे हैं। एक हत्या जगदलपुर में, एक नारायणपुर में, एक बीजापुर में, एक दंतेवाड़ा में हुई। बस्तर जिला मंत्री बुधराम करटाम की हत्या, बीजापुर जिले में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की नृशंस हत्या, नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की छोटेडोंगर में हत्या, दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच रामधर अलामी की निर्मम हत्या हाल ही में हुई है। तीन आदिवासी और एक पिछड़े वर्ग से जुड़ा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता कांग्रेस की क्रूर राजनीति का शिकार हुए। हिंसा की राजनीति का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस अपने कर्मों का फल भुगतने तैयार रहे।