गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं पर फोकस- चंदेल

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आम बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान किया है। यह गरीब का चावल हड़पने वालों के लिए सबक लेने का अवसर है। भाजपा की मोदी सरकार गरीबों की चिंता करती है। गरीबों को मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन, आवास, शिक्षा, रोजगार दे रही है। योजनाओं का विस्तार कर रही है। राहत देने के लिए प्रावधान बढ़ा रही है। किसानों की प्रगति के लिए इंतजाम किए गए हैं। कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप की परिकल्पना की है। आयकर में 7 लाख रुपये तक छूट दी है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और यहां की गरीब विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, कर्मचारी विरोधी सरकार हर बजट में निराश करती रही है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य की प्रगति के मार्ग में बाधाएं खड़ी की हैं। केंद्र से मिलने वाली राहत में अड़ंगे लगाए हैं। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं कर रही जबकि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास को प्राथमिकता दी है। यह बजट उसका प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *