रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण,गृह,धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बसंत पंचमी पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई सन्देश में उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी से ऋतुओं के राजा वसंत का आरंभ हो जाता है। इस शुभ दिवस पर विद्या, ज्ञान, कला और संस्कृति की आराध्य देवी माँ सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है। पूरे देश में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का यह पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
श्री साहू ने इस अवसर देवी सरस्वती से कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और साकारत्मक ऊर्जा का संचार लेकर आए।