रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण,गृह,धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के गौरवशाली दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस, भारतीय संविधान के प्रति अखंड निष्ठा, स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारे के आदर्शों के प्रति अपनी आस्था को दोहराने तथा हम सबके भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का अवसर है। लोकतांत्रिक लक्ष्यों को लोकतांत्रिक माध्यमों से तथा संवैधानिक लक्ष्यों को संविधान सम्मत साधनों से प्राप्त करना ही, हमारे गणतन्त्र की मूल आस्था है।
श्री साहू ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी प्रदेशवासी छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ में आगे ले जाने का प्रण लें जिसमें समाज के हर वर्ग का उत्थान हो और हम सब मिलकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार कर सकें। इस लोकतंत्र को सशक्त बनाने और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हम सभी छत्तीसगढ़ वासी प्रतिबद्ध हैं।