खबर का असर… अब 26 को होंगे स्कूली बच्चों के कार्यक्रम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जारी की गई गाइडलाइन में बदलाव करते हुए अब यह व्यवस्था की गई है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य और जिला स्तर पर स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग से अवर सचिव द्वारा तत्सम्बन्धी आदेश जारी किए गए हैं। इसके पहले यह निर्देश जारी किए गए थे कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। तब यह सवाल उठ रहे थे कि जब 60-65 हजार की भीड़ क्रिकेट देखने स्टेडियम में इकट्ठी की जा सकती है तो स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम क्यों रोके जा रहे हैं ?लोगों की भावनाओं को स्टेट मीडिया सर्विस ने व्यक्त किया और असर यह है कि स्कूली बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

बच्चों को शासन के इस फैसले से प्रसन्नता हुई है और उनमें उत्साह है कि वे सुराक्षित तरीके से गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *