बस्तर में विकास की बरसात… सांसद दीपक बैज ने किया भूमिपूजन…

 

0 सड़क निर्माण कार्य हेतु सांसद निधि से टैंकर वितरित

0 भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़

जगदलपुर। आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने जनपद पंचायत तोकापाल के ग्राम पंचायत केशलूर के मेटावाड़ा में 200 मीटर सी.सी.सड़क निर्माण कार्य लागत 8 लाख रुपये का भूमिपूजन कर सांसद निधि से टैंकर वितरित किया। साथ ही श्री बैज ने जनपद पंचायत तोकापाल के ग्राम पंचायत सोसनपाल में बावड़ी माता गुड़ी मरम्मत कार्य हेतु डी.एम.एफ.टी.मद से लागत 5 लाख रुपये व माता गुड़ी सुंदरादाई माता काना कुरुसपाल में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से लागत 5 लाख रुपये के साथ ही सोसनपाल के कोटवारपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु लागत 7.95 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के मुताबिक हमारा प्रत्येक ग्राम गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है। क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं। ग्रामीण अंचलों में सड़क निर्माण कर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है,ताकि आवाजाही में सरलता हो सके। साथ ही गांव को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पानी पंहुचाने का काम हमारी सरकार लगातार कर रही है। टैंकर मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सामाजिक कार्यों व पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। हमारी सरकार की पूर्ण कोशिश जनता की जायज मांग को प्राथमिकता से पूरी करना है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लगातार राशि स्वीकृत कर माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है और हमारी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।

बस्तर सांसद दीपक बैज, बलराम मौर्य ग्रामीण जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी, मालती मौर्य अध्यक्ष जनपद पंचायत तोकापाल, कामिनी ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तोकापाल, तुलसी राम मौर्य सदस्य ग्राम पंचायत तोकापाल, नकुल मौर्य सरपंच ग्राम पंचायत केशलूर,संतोष कश्यप उपसरपंच ग्राम पंचायत केशलूर, श्याम सिंह कच्छ सरपंच ग्राम पंचायत सोसनपाल, घासीराम नाग उपसरपंच ग्राम पंचायत सोसनपाल, पंच रघुनाग, बूटलु, मोतीराम, पदमा, निलबती कश्यप, भंवर मौर्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *