स्टेडियम आओ, कोरोना पाओ..!

0 गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं और क्रिकेट की सज रही महफिल

(सत्यप्रकाश दुबे)

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर दोहरे मापदंड सामने आ रहे हैं। कोरोना का हवाला देते हुए गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।जबकि वनडे क्रिकेट मैच देखने हजारों लोग राजधानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुजूम लगा सकते हैं!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद वीर नारायण स्टेडियम में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा, जहां हजारों की तादात में लोगों की मौजूदगी रहेगी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह क्रिकेट मैच कोरोना को न्यौता देने का काम कर रहा है। पूर्व में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रसार करने में कसर नहीं छोड़ी थी। छत्तीसगढ़ में कोविड के मामलों में वृद्धि होती नजर आई थी।

क्रिकेट के आयोजन में कोई रुकावट नहीं। ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम में समाएं, इसके लिए सुविधा उपलब्ध है। मंदिर हसौद तरफ से आने वालों को मैच की टिकट दिखाने पर टोल फ्री रहेगा। जहां एक तरह कोरोना को देखते हुए 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को कोरोना के कारण रोक दिया गया है। वहीं राजधानी में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए लोगों को उत्साहित किया जा रहा है। यह आशंका व्यक्त करने वालों की कमी नहीं है कि यह मैच छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रसार का साधन बन सकता है। यह मैच 21 जनवरी को खेला जायेगा। स्टेडियम की क्षमता लगभग 65 हजार लोगों की है, ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का पालन किस तरह से कराया जायेगा, यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *