0 दलगत राजनीति अपनी जगह, मानवता पहला धर्म
जगदलपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज किलेपाल – 3 जाकर पूर्व सरपंच स्व. बुधराम करटाम के परिजनों से मिले। उन्होंने बुधराम करटाम के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए स्व. करटाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद सांसद श्री बैज ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। सांसद दीपक बैज शोकाकुल परिजनों और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक बैठे रहे। विदित है कि स्व. बुधराम भाजपा से जुड़े हुए थे और कांग्रेस के कट्टर विरोधी थे। दीपक बैज के लिए यह मायने नहीं रखता कि कौन किस राजनीतिक विचारधारा का है। उनके लिए राजनीति अपनी जगह है और इंसानियत अपनी जगह। संवेदना के बीच राजनीति का कोई स्थान नहीं होना चाहिये। केवल संवेदनशीलता होनी चाहिए, इस सोच के धनी सांसद दीपक बैज का मानवीय संवेदना स्वरूप इसके पहले भी कई बार सामने आता रहा है। पिछले दिनों पूर्व सांसद की फॉलो गार्ड की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी और पूर्व सांसद बिना मदद किये निकल गए थे तब पीछे से आ रहे सांसद दीपक बैज ने अपना काफिला रोककर पूर्व सांसद के घायल अंगरक्षकों की रक्षा की थी। अब कांग्रेस सांसद दीपक बैज राजनीतिक दूरियों को परे रखकर मानवता का परिचय देते हुए करटाम परिवार के दुख में सहभागी बनने उनके निवास पहुंच गए। आम नागरिकों ने श्री बैज के इस संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा है कि हर राजनेता को ऐसा ही करना चाहिए।