0 घटना स्थल से आधा किमी दूर पड़े पाए गए मृतक भाजपा नेता के जूते
बस्तर। जिला भाजपा के मंत्री बुधराम करटाम की संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले श्री कटराम का शव रास्ते में पुलिया के नीचे पाया गया। जबकि उनके जूते आधा किमी दूर पड़े पाए गए। जिले के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने इसे हत्या का मामला बताते हुए निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का परीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। आशंका व्यक्त की जा रही है कि श्री करटाम की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंका गया होगा।
युवा नेता बुधराम करटाम नित्य की तरह तड़के 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। दिन निकलने के बाद राहगीरों की नजर जगदलपुर – गीदम रोड पर एक पुलिया के नीचे पड़ी उनकी लाश पर गई। श्री करटाम के जूते लाश मिलने की जगह से आधा किमी दूर पड़े मिले हैं। लाश मिलने की खबर कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने मौके से पदचिन्ह, जूते – चप्पल के निशान समेत अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। इस बीच एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ भाजपा विरोधी लोग इस मामले को दुर्घटना बता रहे हैं, जबकि मौके पर जो तथ्य देखने में आए हैं, वे हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। इस नेता के मुताबिक श्री करटाम का शव जिस पुलिया के नीचे मिला है, उस पुलिया से आधा किमी दूर उनके जूते पड़े पाए गए। अगर यह दुर्घटना का मामला होता, तो शव सड़क पर ही मिलता और श्री कटराम के जूते भी शव के आसपास ही पड़े होते। भाजपा नेता ने इसे सरासर हत्या का मामला बताते हुए इसकी निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाने की जरूरत बताई है।