कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस, युवा व्यापारियों के साथ मनाया गया…

0 युवा दिवस के अवसर पर युवा कैट की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज युवा दिवस के अवसर पर युवा कैट की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि आज युवा दिवस के अवसर पर युवा कैट की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। श्री पारवानी ने बताया कि आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती है। इसे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें आगे बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था। कि एक रास्ता खोजो, उस पर विचार करों, उस विचार को अपना जीवन बना लो, उसके बारे में सोचों, उसका सपना देखों, उस विचार पर जीयों, मस्तिक, मांसपेशियों, नसो आपके शरीर के प्रत्येक भाग को उस विचार से भर दो और किसी अन्य विचार को जगह मत दो, सफलता का यही रास्ता है। श्री पारवानी जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी। कैट युवा टीम के प्रदेश अध्यक्ष अवनीत सिंह, प्रदेश महामंत्री  अमर धिगांनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि युवा कैट की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया जो निम्नानुसार है :- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष – दीपक विधानी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री – विक्रांत राठौर, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष – पार्थ केवलानी, आई टी सेल प्रभारी – भूपेंदर सिंह खालसा, प्रदेश उपाध्यक्ष- परविंदर सिंह खनूजा, रमेश खोडियार,  अविनाश माखीजा, मनीष टिकरिहा, डालमिया,  विकास पंजवानी, कार्यकारिणी सदस्य – संजय पारेख, रूपेश पटेल, रवि गोयल, राहुल केवलानी, नितिन राठी, मोनु जैन, यादव, संजय कुमार यादव एवं प्रकाश माखीजा आदि। कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारियों मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, राकेश ओचवानी एवं राकेश अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *