36 वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का 22 वां स्थान…

0 खेलमंत्री को चंद्राकर ने घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के सदस्य अजय चंद्राकर ने खेल मंत्री उमेश पटेल की जमकर घेराबंदी की। चंद्राकर ने पूछा कि 29 सितंबर 2022 से 12 अक्टूबर 2022 तक गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ ने कौन-कौन से खेलों में भाग लिया, खिलाड़ियों का चयन कब किन के द्वारा किया गया, खिलाड़ियों को किन किन खेलों में किन के द्वारा कितनी अवधि तक कहां-कहां प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षक कहां के थे, उनको कितने का भुगतान किस दर पर किया गया, नाम सहित बताएं। खेल आयोजन में छत्तीसगढ़ का स्थान क्या रहा तथा कितने खिलाड़ियों व अधिकारियों का दल गया था और क्या उनको किसी प्रकार का पारिश्रमिक दिया गया था, यदि हां तो खिलाड़ियों व अधिकारियों का अलग-अलग नाम बताएं। क्या राज्य सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रही है। चंद्राकर के प्रश्न के जवाब में खेल मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि 36 वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का 22 वां स्थान रहा। 136 खिलाड़ी 40 अधिकारियों का दल गया था। किसी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं दिया गया। यात्रा किराया एवं यात्रा भत्ता दिया गया। जवाब से असंतुष्ट अजय चंद्राकर ने इस पर काफी बहस करते हुए असंतोष जाहिर किया। उनके समर्थन में भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर हैं, उनके साथ जो हुआ है, वह वह ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *