0 भूपेश कैबिनेट ने लिये लूटखसोट के फैसले- भाजपा
रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार के कैबिनेट के कुछ फैसले आए हैं। हमारे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी साथियों को उलझा कर न्यू पेंशन स्कीम, ओल्ड पेंशन स्कीम के बीच में उनके राशि के दुरुपयोग करने की योजना बना रहे हैं। इनके दो ही उद्देश्य हैं। 14 परसेंट राशि कर्मचारियों के खाते में स्टेट इमप्लायर के रूप में प्रत्येक महीने जो दिया जाता था, उसे न देना पड़े और दूसरा 2004 से 2022 तक 18 सालों में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के खाते में जो पैसा जमा किया है, उसे वापस अपने पास लेकर दुरुपयोग किया जा सके। उसके पहले जो राशि जमा हुई और उस पर जो ग्रोथ हुआ है, जो मूलतः कर्मचारी को ही दिया गया था,कर्मचारी का ही पैसा है। उसे कांग्रेस सरकार वापस लेने का षड्यंत्र कर रही है ।अब सरकार यह शर्त क्यों लगा रही है कि सरकार को जो कर्मचारी राशि जमा करेगा, उसी को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देंगे। कुल मिलाकर के 20-30 साल बाद जो सरकार बने, उसे ओल्ड पेंशन देना पड़े और आज इन्हें 14 पर्सेंट इम्पलायर कॉंट्रिब्यूशन देना न पड़े, 18 सालों में जो राशि स्टेट ने जमा की गयी है,कर्मचारियों को जो दिया गया है, उसको लेकर उसका दुरुपयोग कर सकें, इसलिए यह इस तरह की बात कर रहे हैं।आखिर ओल्ड पेंशन देने के पहले कर्मचारी से राशि जमा करने की शर्त क्यों ?वह पैसा तो रिटायरमेंट के समय कर्मचारी को मिलना है।उस पर राज्य सरकार की गिद्ध दृष्टि क्यों??
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार स्कूलों की मरम्मत के बहाने 780 करोड़ की बड़ी रकम की बंदरबांट करना चाहती है। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षा की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। अब ये स्कूलों की मरम्मत की आड़ में भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। यह राशि इनके कमीशन खोर एजेंट फर्जी बिल बनाकर खाएंगे। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ में भाई भतीजावाद का बड़ा उदाहरण है।
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कैबिनेट में चावल का भी जिक्र हुआ है तो भूपेश बघेल बतायें कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना में जो प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रति माह दिया है, वह राज्य सरकार कब गरीबों को देगी? उन्होंने कहा कि पहले का अन्न गरीबों को नहीं मिला, प्रधानमंत्री ने एक साल के लिए अन्न योजना का विस्तार कर दिया है। भूपेश बघेल बतायें कि 1500 करोड़ का चावल कहां गायब है, वह गरीबों को कब दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी लूटमार गिरोह की तरह छत्तीसगढ़ को लूट रही है और जनता के हक पर डाका डाल रही है।
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गए फैसलों को लूटखसोट के फैसले करार दिया है। उन्होंने कैबिनेट के फैसलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार लूट के नए तरीके खोजकर ले आई है। कैबिनेट के निर्णय जनहित के कम हैं और लूटखसोट के ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार चार साल से जनता को लूटने के नए नए पैंतरे इस्तेमाल कर रही है।
प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सभी सरकारें जनहित के फैसले लेती हैं और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनविरोधी नीतियों पर काम करती है। यह जनविरोधी सरकार है, जिसका एकमात्र कर्म जनता को लूटना है।