0 चेम्बर का वार्षिक सम्मेलन मनाने की जोर-शोर से तैयारियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में दिनांक 10 जनवरी 2023 को को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर में होने वाले चेम्बर के 63वें वार्षिक सम्मेलन के विषय एवं तैयारियों को लेकर चेम्बर भवन में चेम्बर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि दिनांक 10 जनवरी 2023 को को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर में होने वाले चेम्बर के 63वें वार्षिक सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर चेम्बर भवन में चेम्बर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से उनका दायित्व लिया। बैठक में पदाधिकारियों ने वार्षिक सम्मलेन के परिपेक्ष में अपने अपने विचार रखे और सुझाव दिए। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह से इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी सहभागिता और सहयोग देने की बात कही।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि कोविड के कारण तीन वर्ष बाद चेम्बर द्वारा वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर चेम्बर पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच अत्यंत उत्साह है। बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर से पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित होने आयेंगे। पारवानी ने यह भी बताया कि वार्षिक सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जी होंगे साथ ही प्रदेश के व्यापारियों को अच्छे व्यापार, समाज एवं उच्च जीवन हेतु पथ प्रदर्शक के रूप में मार्गदर्शन देने हेतु जीएसटी एक्सपर्ट, (छ।ब्प्छ) भारत सरकार के सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष करों की राष्ट्रीय अकादमी से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक, श्री जतिन हरजाई जी एवं आध्यात्मिक गुरु एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री गौरांग दास जी ”कोविड उपरांत परिवार एवं व्यापार” विषय पर तथा कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया जी ”बदलते हुए परिवेश में भविष्य का व्यापार” विषय को लेकर वार्षिक सम्मलेन में मुख्य वक्ता के रूप में होंगे।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवाने ने आगे बताया कि मुख्य चेम्बर सहित चेम्बर की चारांे विंग उद्योग चेम्बर, महिला चेम्बर, ट्रांसपोर्ट चेम्बर एवं युवा चेम्बर के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी सक्रिय भूमिका के साथ कार्यरत हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब व्यापारी तहसील स्तर पर बड़ी संख्या में चेम्बर से जुड़ रहे हैं, वर्तमान में चेम्बर की सदस्य संख्या 21000 हुई, जिसमें भिलाई चेम्बर ने 3000 सदस्यों के आंकड़े को पार किया तथा खरोरा चेम्बर इकाई द्वारा अपना चेम्बर कार्यालय स्थापित हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, टी.एस.रेड्डी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा,अमृत लाल
पटेल, नरेन्द्र हरचंदानी, जय नानवानी, महावीर मालू, विमलचंद बाफना, नीलेश सेठ, संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, मंत्री-शंकर बजाज, राजेन्द्र खटवानी, दिनेश पटेल, हिमांशु वर्मा, दीपक विधानी, गोविंद माहेश्वरी, अमित अग्रवाल, संास्कृतिक प्रभारी आलोक शर्मा, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष अश्विन गर्ग, युवा चेम्बर कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा, मंत्री प्रफुल जैन, ट्रांसपोर्ट चेम्बर अध्यक्ष अमरीक सिंह, महामंत्री नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महिला चेम्बर अध्यक्ष मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, निष्ठा चतुर्वेदी सहित अनेक पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।