रायपुर। मुख्यमंत्री से बात करते हुए श्री इन्द्रू साहू ने बताया कि ऋण माफी में उनका एक लाख का कर्ज माफ हुआ है, धान भी बेच दिया हूँ, पैसा खाते में आ गया है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने पूछा – पत्नी के लिए क्या लिया, उत्तर में श्री इन्द्रू ने बताया कि पत्नी और 2 बहू दोनों के लिए करधन लिया हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कितना बदलाव आया है, पहले किसान साहूकार के घर जाते थे अब बैंक में पैसा पड़ा है। पैसा बैंकिंग सिस्टम में भी आ रहा है, इससे विकास तेज होगा, ये समृद्धि का बड़ा परिवर्तन है।