0 मुख्यमंत्री ने राज्यपाल पर बोला नया हमला
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर न होने पर एक बार फिर आक्रामक रुख दिखाते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का विधेयक नहीं है। यह विधानसभा का विधेयक है। सभी दलों के सदस्यों ने समर्थन किया है। राज भवन से जो सवाल किए गए, उनके जवाब दिए गए। इसके बाद भी राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं। विधिक सलाह की बात की जा रही है। यह विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठता है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं और इस प्रकार बयान दे रहे हैं। यह कोई मुख्यमंत्री का विधेयक नही है विधानसभा का विधेयक है। भाजपा के एक भी नेता ने आरक्षण विधेयक पर दस्तखत करने राज्यपाल से नहीं कहा।दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बार बार राजभवन जाते हैं वहां कभी नहीं बोलते कि विधेयक पर हस्ताक्षर करें। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दबाव के चलते हस्ताक्षर नहीं किये जा रहे। राज्यपाल को कुल मिलाकर हस्ताक्षर नही करना है तो विधेयक लौटा दें।